मनोज तिवारी ने केजरीवाल को क्यों कहा सबसे निकम्मा सीएम !
Jul 18, 2022, 22:20 PM IST
Why Manoj Tiwari called Kejriwal the most useless CM! उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा केजरीवाल को दुनिया दिल्ली का सबसे निकम्मा सीएम के तौर पर जानेगी. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल सिंगापुर जाने को इतना बेताब क्यों है, जबकि वह तो मेयर भी नहीं हैं फिर मेयर की मीटिंग में उनका क्या काम, मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को सिंगापुर जाने की बजाय दिल्ली के उन झुग्गी झोपड़ियों में जाना चाहिए जहां के लोग छोटी छोटी सुविधा के लिए तरस रहे हैं, पूरा देश जान चुका है कि केजरीवाल सिर्फ झुठ परोसने का काम करते हैं.