Ramadan 2023: इस वजह से मुसलमानों को रखने होंगे साल 2030 में 36 रोजें, देखें वीडियो

मो0 अल्ताफ अली Mar 27, 2023, 16:06 PM IST

Ramadan History: मुसलमानों का सबसे मुकसद्दस महीना "रमज़ान" शुरू हो चुका है. सभी अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त खुदा की इबादत में गुजार रहे हैं. बच्चे-बूढ़े सभी इस पाक महीने में रोजा रखते हैं.वैसे तो साल में रमजान एक बार आता है, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ साल ऐसे भी थे जब रमजान साल में दो बार आया, और आने वाले कुछ साल ऐसे भी होंगे जब रमजान फिर से एक ही साल में 2 बार आयेगा..और ये सब बातें मैं नहीं बल्कि सऊदी अरब के एक एस्ट्रोनोमर एक्सपर्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताई हैं. उनके अनुसार इस्लामिक हिजरी कैलेंडर चंद्र काल पर आधारित है जबकि ग्रेगोरियन कैलेंडर जिसे आम भाषा में अंग्रेजी कैलेंडर कहते हैं... वह जमीन के चारों ओर सूर्य के घूमने के हिसाब से बना है. उनके हिसाब से रमजान हर 30 साल में हिजरी कैलेंडर के हिसाब से नहीं बल्कि ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से आता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link