नितिन गडकरी ने क्यों कहा ``मुझे कई बार लगता है कि मैं राजनीति छोड़ दूँ`
Jul 26, 2022, 21:02 PM IST
Why Nitin Gadkari Said "'I Sometimes Think I Should Quit Politics aaz" बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी कभी वह अपने बयानों से अपनी ही सरकार को घेरने की कोशिश करते दिखते हैं. एक बार फिर से उनके बयान ने राजनीति जगत में कोहराम मचा दिया है. उन्होंने कहा कि मैं कभी कभी सोचता हूं राजनीति छोड़ दूं. क्योंकि महात्मा गाँधी के समय से राजनीति देश, समाज, विकास के लिए होती थी. अब राजनीति सिर्फ़ सत्ता के लिए होती है'