सरकार के जरिए किए जा रहे सड़क की चौड़ीकरण से क्यों हो रही है आम जनता को परेशानी!
Aug 28, 2023, 10:08 AM IST
Road Construction Situation: एनएच 106 के चौड़ीकरण के काम में हो रही देरी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदार और आम जनता प्रशासन के इस ढीले रवैये से काफी नाराज नजर आ रही है. दुकानदारों का आरोप है कि सड़क निर्माण कंपनी ने सड़क पर काफी ऊंचाई में मिट्टी डालकर छोड़ दिया है. इससे सड़क का सारा कीचड़ दुकान में घुस रहा है, जिससे दुकान के सामानों को काफी नुकसान हो रहा है. वही आम जनता को भी आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. देखें