Why Queen Elizabeth Celebrate her Birthday Twice a Year: साल में 2 बार जन्मदिन मनाती थी क्वीन एलीज़ाबेथ, जानें वजह
Sep 10, 2022, 10:09 AM IST
Why Queen Elizabeth Celebrate her Birthday Twice a Year: ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ-II के इंतेकाल के बाद से ही दुनिया में शोक की लहर है. दुनिया के आला लीडरान के साथ साथ ब्रिटेन के लोग भी गम में डूबे हुए है. 10 दिनों के बाद क्विन एलिज़ाबेथ की आखिरी रुसूमात पूरे शाही अंदाज़ में अदा की जाएगी. छियानवे साल की क्वीन एलिजाबेथ-II के बारे में पहले खबर आई की उनकी सेहत को लेकर डॉक्टर्स फिक्रमंद हैं. उनके लिए दुआओं का दौर भी चला लेकिन उन्होने इस फानी दुनिया को अलविदा कह दिया. क्वीन के इंतेकाल के बाद से ही उन्हे अलग अलग तरह से याद करने का सिलसिला शुरू हो गया है. लोग उनकी ज़िंदगी से जुड़ी बातें दोहराने लगे है. क्वीन के बारे में एक दिल्चस्प बात ये भी कही जाती है की वो अपना जन्मदिन साल में 2 बार मनाया करती थी. इसके पीछे की पूरी कहानी जानने के लिए इस वीडियो को पूरा देखें