Alam Baig: क्यों आज तक शहीद आलम बेग की खोपड़ी पर रिसर्च कर रहे हैं वैज्ञानिक!
Aug 07, 2023, 17:07 PM IST
Story of Freedom Fighter Alam Baig: अजनाला के शहीद आलम बेग की खोपड़ी को इंग्लैड से लखनऊ पहुंचा दिया गया है. उस खोपड़ी पर वैज्ञानिक अभी भी रिसर्च कर रहे हैं, आपको बता दें कि शहीद आलम बेग आजादी के लिए अपने 500 साथियों के साथ मियां पीर की छावनी से मसरिकी पंजाब की तरफ बढ़े, लेकिन बदकिस्मती रही थी शहीद आलम बेग अंग्रेजी सौनिकों के हाथ लग गए.. सुने आजादी में जान गंवाने वाले मुस्लिम शहीदों के अनसुने किस्से