Kashmir News: कश्मीर घाटी को जोड़ने वाला देश का सबसे ऊंचा चिनाव रेल ब्रिज क्यों खास है, जानें
Mar 26, 2023, 19:35 PM IST
Chinav Rail Bridge: कश्मीर घाटी को जोड़ने वाला देश का सबसे ऊंचा चिनाव रेल ब्रिज पर अगले साल से रेल सेवा शुरू हो जाएगी, ये खबर कश्मीर वासियों के साथ-साथ देश के तमाम लोगों के लिए खुशी की खबर है. इस मौके पर जानें चिनाव रेल ब्रिज क्यों ख़ास है और कैसा नजर आता है ज़ी मीडिया के इस खास रिपोर्ट में