23 Feb History: देश-दुनिया के लिए क्यों खास है आज का दिन, जानें इस वीडियो में!
History of 23rd February: आज 23 फरवरी 2023 है, इतिहास के पन्नों की बात करें तो आज के दिन साल 1768 में ब्रिटिश सत्ता को स्वीकार कर चुके हैदराबाद के निजाम के साथ कर्नल स्मिथ का शांति समझौता हुआ था, इसके अलावा आज ही के दिन अमेरिका के वैज्ञानिक मार्टिन हेल ने एलमुनियम की खोज की थी जो आज के वक्त बहुत ही जरूरी चीज है, अगर बात जन्मदिन की करें तो आज ही के दिन साल 1969 को सलमान खान की दोस्त और बॉलीवुड एक्टर भाग्यश्री का जन्म हुआ था, इसके अलावा बिपाशा बसु के पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर का भी आज ही के दिन साल 1982 में जन्म हुआ था, इसके साथ ही आज ही के दिन साल 1969 को मशहूर अदाकारा मधुबाला का निधन भी हुआ था जो फिल्म जगत के लिए बहुत बड़ा नुकसान था... इसी तरह और भी फैक्ट जानने के लिए देखें आज का इतिहास