Let`s Talk About Mental Health: क्यों Mental Health की हम बात नहीं कर पाते हैं? कैसे लोगों के बीच यह Stigma खत्म होगा?

Fri, 07 Oct 2022-10:34 pm,

Let's Talk About Mental Health: पिछले कुछ सालों में, Mental Health के मुद्दों में विश्व भर में लगातार वृद्धि देखी गई है, जो कि COVID-19 की शुरुआत से और अधिक बढ़ गई है. भारत में Mental Disorders का स्केल विश्व के Mental Disorders का लगभग 15 प्रतिशत है. भारत को इलाज में भी भारी अंतर का सामना करना पड़ रहा है. जबकि इसके लिए कई कारणों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जिसमें से मूल कारण Stigma है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज (NIMHANS) के एक अध्ययन से पता चला है कि एक साल से ज्यादा वक्त तक बीमार रहने के बावजूद, Stigma की वजह से लगभग 80 प्रतिशत लोग इलाज नहीं प्राप्त कर पाते हैं. इसको लेकर हमने मानसिक रोग विशेषज्ञ Dr. Deepak Raheja से बात की. हमने उनसे पुछा कि Mental Health के बारे में हम बात क्यों नहीं कर पाते हैं? देखिए क्या कहना है

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link