Tech Gyan: काम करते करते क्यों स्लो हो जाता है आपका सिस्टम, जानें इस वीडियो में!
System Hanging: कभी-कभी हमें लगता है कि हमारा स्मार्टफोन या लैपटॉप स्लो काम कर रहा है. स्लो स्पीड की कई वजहें हो सकती हैं. मसलन आपने कई सारे ऐप्स को ओपन किए हों, जो बैकग्राउंड में काम कर रहे होंगे. इससे भी फोन की स्पीड पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. वहीं दूसरी वजह ख़राब कनेक्शन हो सकता है. अगर आप किसी ऐसे एरिया में रहते हैं जहां सेल टॉवर की तादाद कम है, लेकिन यूजर्स ज्यादा हैं, तो आपको ख़राब कनेक्शन मिलेगा. इसके अलावा आपकी फोन सेटिंग भी स्लो इंटरनेट की वजह हो सकती है. स्मार्टफोन में कई बार सेटिंग गड़बड़ हो जाती है, जिसकी वजह से इंटरनेट स्पीड पर असर पड़ता. इन तमाम परेशानियों से निजात पाने के लिए देखें इस वीडियो को...