Laheriasarai Wife Beating Husband: दूसरी शादी करनी पड़ी भारी, बीच सड़क पर पहली पत्नी ने की धुलाई!
Dec 22, 2022, 20:44 PM IST
लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंगतर्गत व्यवहार न्यायालय के सामने गुरुवार की सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक पुरुष को सड़क पर दो तीन महिलाएं मिलकर धुनाई कर रही थीं, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. दरअसल हायाघाट थाना क्षेत्र के हायाघाट गांव निवासी फुलिया खातून की शादी बहेड़ी थाना क्षेत्र के छोटी दाईंग निवासी मो गुलाब से हुई थी, जिससे दोनों के दो बच्चे भी हुए. लेकिन उसका पति मो गुलाब अचानक गायब हो गया और बिना किसी कानूनी कारवाई के दूसरी शादी कर ली, जिससे परेशान हो कर आज फुलिया ने अपने पति की बीच सड़क पर पिटाई कर दी.