एक साल पहले पत्नी ने छोड़ा साथ, पहली बरसी पर पति ने बनवाई उसी की हाइट की समाधि!
Telengana News: मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था. लेकिन आज के जमाने का शाहजहां अपनी पत्नी को हर रोज देखने के लिए उसी की हाइट की समाधि बनवाता है, मामला तेलंगाना का है, जहां के रहने वाले वेंकटनारायण की पत्नी की हार्ट अटैक की वजह से एक साल पहले मौत हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद जब उसकी पहली बरसी हुई तो उसने अपनी पत्नी को एक मुर्ति की शक्ल दे चुका था. वेंकटनारायण अपने खेत में एक समाधि स्थल तैयार कर अपनी पत्नी को याद करता है. देखें वीडियो