Adipurush Ban: आदिपुरुष फिल्म को महाराष्ट्र में किया जाएगा बैन?
Oct 06, 2022, 16:38 PM IST
Adipurush Ban: आदिपुरुष फिल्म को महाराष्ट्र के भूमि पर प्रदर्शित नहीं होने देंगे, आदिपुरुष फिल्म में पुनः एक बार फिल्म निर्माताओं ने ओछी पब्लिसिटी पाने के लिये हमारे देवी देवताओं विडंबन कर के करोड़ों-करोड़ों हिंदू लोगों की श्रद्धा और आस्था को आहत किया. अब समय आ गया है कि केवल माफीनामा या विडंबन से काम नहीं चलेगा हमे ऐसे फिल्म निर्माताओं को फिल्मों से बैन कर देना चाहिए....