Pay Extra Money for Internet Calling: इंटरनेट कॉलिंग के लिए देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे?
Sep 15, 2022, 12:42 PM IST
Pay Extra Money for Internet Calling: किसी को Voice call करनी हो या Video Call. अब हमारे पास नार्मल कॉल के अलावा भी, कई दूसरे ऑप्शन्स हैं. यानी इंटरनेट बेस्ड कॉलिंग ऐप्स. पिछले कुछ सालों में WhatsApp या IMO जैसी एप्स के ज़रिए कॉलिंग का चलन काफी बढ़ गया है. इसके लिए हमें सिर्फ स्टैंडर्ड इंटरनेट चार्ज देना होता है. लेकिन अब जल्द ही इंटरनेट कॉलिंग को लेकर TRAI कुछ नया कर सकती है. ख़बर है कि, इंटरनेट कॉलिंग के लिए यूजर्स को जल्द ही एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है. देखें खबर