US visa: अमेरिका जानें के लिए करना होगा 3 साल का इंतजार, जानें आख़िर क्यों?
अतीक़ा नूर Sun, 27 Nov 2022-6:53 pm,
US Visa Application: अगर आप अमेरिका पढ़ाई करने जाना चाहते हैं या आप अमेरिका घूमने जाना चाहते हैं, तो तीन साल बाद का प्लान बनाना शुरू कर दीजिए, और फौरन अमेरिका के विज़िटर्स वीज़ा के लिए अप्लाई कर दीजिए. दरअसल अब अमेरिका के लिए विज़िटर्स वीज़ा मिलने में 3 साल का वक़्त लग सकता है. दरअसल बिज़नेस और टूरिस्ट वीज़ा इंटरव्यू के लिए तक़रीबन 1000 दिन का वेटिंग टाइम चल रहा है. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर आप आज टूरिस्ट वीज़ा के लिए अप्लाई करेंगे तो दिसंबर 2025 में आपका इंटरव्यू होगा, और तभी आप अमेरिका जा सकेंगे सबसे लंबी वेटिंग मुम्बई में है, जहां टूरिस्ट वीज़ा इंटरव्यू के लिए 999 दिन इंतज़ार करना पड़ सकता है. हैदराबाद में 994 दिन और दिल्ली में 961 दिन की वेटिंग है. वहीं चेन्नई में 948 दिन और कोलकाता में 904 दिन इंतज़ार करना पड़ सकता है. यूएस एम्बेसी का कहना है कि अर्ज़ियों को तेज़ी से निपटाया जा रहा है, और जल्द ही वेटिंग टाइम में कमी आएगी. यानि अब आप अमेरिका का सफ़र बहुत जल्दी नहीं कर पाएंगे.