Team India Preview: 2007 की कहानी रिपीट करेगी रोहित एंड कंपनी? जानिए क्यों है मजबूत दावेदार
Oct 23, 2022, 11:56 AM IST
ICC T20 World Cup: 24 सितंबर 2007 का वो दिन सभी को याद होगा जब नौजवानों से भरी भारतीय टीम ने ICC T20 World Cup की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. भारत ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त ये खिताब अपने नाम किया था. हालांकी उसके बाद से ये हिंदुस्तान के पाले में नहीं आया लेकिन इस बार टीम से बहुत सी उम्मीदें जाहिर की जा रही हैं. साल 2007 का फाइनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो साल 2007 के फाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. हालांकि 2007 के मुकाबले 2022 में भारत के पास एक से एक धुरंधर मौजूद हैं. ऐसे में भारत को इस साल सबसे मज़बूत दावेदार माना जा रहा है. इस बार भारत का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान से है. कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले की अहमियत को पहले ही बता चुके हैं. देखें वीडियो