Seema Sachin Got Job Offer: क्या सीमा हैदर बनेगी Heroine? सीमा-सचिन को आने लगे नौकरी के ऑफर..
Aug 02, 2023, 15:49 PM IST
Seema Sachin Got Job Offer: आज की तारीख शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसे सीमा हैदर और सचित के बारे में नहीं पता होगा. दोनों की लव स्टोरी इन दिनों हर किसी के जुबान पर है. हाल में आपने सुना होगा कि सीमा हैदर और सचीन का परिवार तंगी से जूझ रहा है. लेकिन इसी बीच उन्हें गुजरात के एक कारोबारी ने नौकरी का ऑफर दिया है. देखें रिपोर्ट