क्या कोर्ट ताजमहल को मानेगी तेजोमहालय, और देगी शिव भक्तों को जलाभिषेक करने की इजाजत?
Jul 24, 2024, 20:15 PM IST
Sawan 2024: सावन के पवित्र महीने में ताजमहल में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक की मांग को लेकर योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने अपने अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर के द्वारा मंगलवार को लघुवाद न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव की अदालत में याचिका दायर की है, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. याचिका में प्रतिवादी के रूप में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ राजकुमार पटेल को बनाया गया है. याचिकाकर्ता कुंवर अजय तोमर के अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर ने न्यायलय न्यायाधीश के समक्ष अपना पक्ष रखा. सुनवाई के बाद लघुवाद न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव ने प्रतिवादी एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल को समन और नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं.