MCD Mayor Election: क्या आज मिल पाएगा दिल्ली के लोगों को उनका अगला मेयर या फिर टलेगी बात!
Feb 22, 2023, 10:24 AM IST
MCD Mayor Election in Delhi: दिल्ली MCD के नतीजे आए काफी दिन हो गए लेकिन अब तक दिल्ली को उसका मेयर नहीं मिला है, 15 साल बाद कोई दूसरी पार्टी (आप) दिल्ली MCD का चुनाव जीतकर भी अपना मेयर नहीं बना पा रही है, लगातार तीन बार से टल रहा मेयर का चुनाव सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज होने जा रहा है, उम्मीद की जा रही है कि आज दिल्ली को उसका नया मेयर मिल जाएगा, इसको लेकर 11 बजे से असेंबली की कार्यवाही शुरु होगी... देखें रिपोर्ट