Mughal Gardens: क्या मुगल गार्डन का नाम बदलने से बेरोजगारी खत्म हो जाएगी- वारिस पठान
Sun, 29 Jan 2023-9:42 am,
Mughal Garden now Amrit Udyan: केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन का नाम बदल दिया है, अब से लोग उसे अमृत उद्यान के नाम से जानेंगे, जिसे आम लोगों के लिए 31 जनवरी से खोला जाएगा, लेकिन सरकार के इस फैसले पर विपक्षी पूरी तरह हमलावर हो गया है, AIMIM नेता वारिस पठान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुआ कि नाम बदलने से बेरोजगारी खत्म नहीं हो जाएगी, क्या मुगल गार्डन का नाम बदलने से डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कमी आ गई.