Video: पंखे की हवा ने नहीं जा रही थी गर्मी, शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि देख चकरा जाएगा आपका दिमाग!
May 31, 2023, 16:49 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने गर्मी से बचने का एक नयाब तरीका ढूंढ लिया है. शख्स ने पंखें को पॉलीथीन से घेर लिया और फिर उस पॉलीथीन के अंगर जाकर खूद सो गया, लोगों ने उसके इस आइडिया की खूब तारीफ की, देखें वीडियो