राजस्थान में जारी सर्दी का कहर, 26 ज़िलों में 18 जनवरी तक High Alert!
Jan 17, 2023, 08:49 AM IST
Winter in Rajasthan: पूरे देश में ठंड का कहर जारी है, देश की राजधानी में ठंड अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है, वही राजस्थान भी ठंड की चपेट में आ गया है, राजस्थान सरकार ने 26 ज़िलों में 18 जनवरी तक सर्दी को लेकर अलर्ट जारी किया है, बच्चों के स्कूल टाइम को लेकर भी बदलाव किए गए हैं.