Mangaluru: ससूर हाथ जोड़ता रहा, मगर बहू को नहीं आया तरस; वॉकिंग स्टिक से करती रही पिटाई!
Mar 12, 2024, 15:00 PM IST
Woman beating father-in-law: कर्नाटक के मंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला बुजुर्ग शख्स की जमकर पिटाई कर रही है. महिला का नाम उमा शंकरी है और जिस शख्स की वह पिटाई कर रही है वह उनके ससुर पद्मनाभ सुवर्णा हैं. पद्मनाभ सुवर्णा को उनकी बहू ने वॉकिंग स्टिक से पीटा. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना का वीडियो सामने आया तो पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला उमाशंकरी कर्नाटका इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में काम करती हैं.