Woman Chops Hair on Brother Grave: बहन ने भाई के ताबूत पर काटे अपने बाल, Anti-Hijab आंदोलन में मारा गया था भाई!
Sep 26, 2022, 21:34 PM IST
Woman Chops Hair on Brother Grave: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो ईरान का है. वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक महिला ताबूत के सामने बैठकर अपना बाल काट रही है. बताया जा रहा है कि महिला ईरान में चल रहे हिजाब विरोधी आंदोलन में मारे गए एक प्रदर्शनकारी की बहन है, जो कि अपने भाई के ताबूत पर अपना बाल काट रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर काभी वायरल हो रहा है, देखें वीडियो