Video: शराबी पति को थाने से छुड़ाने के लिए महिला ने किया तंत्र-मंत्र
Jul 12, 2022, 00:20 AM IST
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक महिला लम्बा टीका लगाकर हाथ में डंडा लिए गुस्से में चिल्ला रही हैं. दरअसल होता यह हैं कि इस महिला का पति शराबी हैं जो सिकंदरा थाने में बंद है. जिसे छुड़ाने के लिए उसकी पत्नी थाने में जाकर हल्ला कर रही है. महिला तंत्र-मंत्र से पुलिसवालों को श्राप भी दे रही है. जमुई के सिकंदरा थाने की घटना. देखें वीडियो