जान बचाने के लिए महिला ने लगाई दूसरी मंजिल से छलांग, तस्वीर कैमरे में कैद
Jul 23, 2022, 01:10 AM IST
Woman jumps from second floor to save life, picture captured on camera पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में मौजूद एक निजी अस्पताल के दूसरी मंज़िल में मौजूद रसोई घर में लगी अचानक आग, और इसी आग से अपनी जान बचाने के लिए एक महिला ने लगाई छलांग और उसे बचा लिया गया. यह महिला उसी अस्पताल में रसोइया का काम करती है. इस घटना के दौरान अस्पताल में मौजूद मरीज़ और उनके परिजन भी जान बचाने के लिए भागे. दमकल की एक गाड़ी घटनाथल पर पहुंची और आग पर काबू पाया.