Video: किचन में काम करते हुए महिला ने गाया `पसुरी` गाना
Jun 14, 2022, 17:24 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर शालिनी नाम की एक महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. महिला अपने इंस्टाग्राम में गाना गाते हुए वीडियो पोस्ट करती है. ज्यादातर उनकी वीडियो किचन की होती है. वह किचन में काम करते हुए सब्जियां काटते हुए गाना गा कर वीडियो अपलोड करती है. उनकी सुरीली आवाज़ का वीडियो काफी वायरल होती है. अभी फिलहाल उनकी पसुरी गाना गाते हुए वीडियो वायरल हो रही है. पाकिस्तान के कलाकारों अली सेठी और शे गिल की गाई गई 'पसूरी' ने इस साल फरवरी में कोक स्टूडियो सीजन 14 में डेब्यू करते ही दुनिया भर में धूम मचाना शुरू कर दिया था, और शालिनी का गाना सुनकर लोगों का कहना है कि शालिनी रियल सिंगर से बेहतर गा रही है. देखें वीडियो.