Video: महिला ने इस अंदाज़ में गाया टिप टिप बरसा गाना, लोग बोले- गाना सुनकर कान से निकल गया खून !
Feb 16, 2023, 08:39 AM IST
Tip Tip Barsa Song: 90 के दशक की अक्षय कुमार और रवीना टंडन स्टारर फिल्म 'मोहरा' आपको याद होगी. यूं तो इसके सभी गानों ने धमाल मचा दिया था, लेकिन 'टिप-टिप बरसा पानी' गाना काफ़ी मशहूर हुआ था. इस गाने पर कई रील्स बन चुकी हैं, लेकिन एक महिला ने इस सुपरहिट गाने को इस तरह गाया कि लोगों को पच नहीं पा रहा है.महिला को सोशल मीडिया पर ख़ूब ट्रोल किया जा रहा है.