सिर पर पल्लू और सलवार पहनकर बुजुर्ग महिला ने बजाया गिटार, लोगों ने कहा Coldplay भी है फेल!
Women Played Guitar: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला हाथ में गिटार लेकर बजा रही है. महिला सिर पर पल्लू लेकर गिटार बजा रही है. महिला की इस कला को देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने भी जबरदस्त कमेंट्स किया है. पारुल गुलाटी ने लिखा कि "कोलप्ले और दिलजीत को छोड़ो महिला का टैलेंट देखो." ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो