Video: बिना टिकट के सफर कर रही थी महिला पुलिस, कहा जब से बनी हूं पुलिस नहीं खरीदा टिकट!
Jul 17, 2023, 16:24 PM IST
Ghaziabad Police: सोशल मीडिया पर गाजियाबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अलीगढ़ से गाजियाबाद जाने वाली ट्रेन नं 12561 में एक महिला पुलिस के पास टिकट नहीं था, टीईटी ने जब पूछा तो महिला ने कहा कि जब से मैं पुलिस बनी हूं टिकट नहीं लेती, इस पर महिला पुलिस के पति ने कहा कि ऐसा नहीं है सिर्फ आज टिकट नहीं लिया है, लेकिन टीईटी ने कहा कि ये बात आपके एसएसपी तक जाएगी.