Video: `Calm Down` पर औरतों ने जमाई महफिल, बार-बार देखा जा रहा वीडियो
Jul 05, 2023, 21:38 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा डांस वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो 'Calm Down' गाने पर बनाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ औरतें एथनिक ड्रेस में 'Calm Down' गाने पर बेहतरीन डांस स्टेप कर रही हैं. वीडियो काफी वायरल हो रहा है.