Video: क्या कभी देखी है महिलाओं की ईंट-पत्थर और लात-घूंसे वाली ऐसी लड़ाई?
Dec 10, 2020, 16:49 PM IST
उत्तर प्रदेश के बागपत में छपरौली थाना इलाके के ककौर गांव में महिलाओं के दो ग्रुपों के बीच जमकर मारपीट हुई. कहा जा रहा है कि एक मामूली बात इतनी बड़ी लड़ाई की शक्ल इख्तियार करली. महिलाओं के दोनों ग्रुप में जमकर लात-घूसे चले. ईट और पत्थर से भी एक दूसरे पर हमला किया. महिलाओं की बीच हुई इस लड़ाई को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. लाइव मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी. देखिए Video...