कला का सम्मान: लकड़ी पर नक्काशी करने वाले शिल्पकार ग़ुलाम नबी को पद्मश्री!
Jan 30, 2024, 18:28 PM IST
Jammu & Kashmir: श्रीनगर के 72 साल के मास्टर शिल्पकार ग़ुलाम नबी डार को पद्मश्री से नवाजा गया है. शिल्पकार ग़ुलाम नबी डार का मानना है कि पारंपरिक कलाओं की हिफाजत करने के लिए सरकारी मान्यता और समर्थन मिला बहुत जरूरी है. इन्होंने बड़ी कम उम्र में ही लकड़ी पर नक्काशी का काम शुरू कर दिया था. कई लोगों का मानना है कि डार को पद्मश्री मिलना कश्मीर के इतिहास में डूबी इस कला को वापस से जिंदा करने का काम करेगा.