मुंबई के 154 साल पुराने कर्नाक रोड ओवर ब्रिज को आज से तोड़ने का काम शुरू, देखें वीडियो

Sun, 20 Nov 2022-5:31 pm,

Carnac Bridge: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और भायखला के बीच मौजूद क़रीब 154 साल पुराने कर्नाक ब्रिज (Carnac Road Over Bridge) को तोड़ने का काम आज से शुरू कर दिया गया. कर्नाक पुल अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान 1866-67 में बनाया गया था. आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने 2018 में इसे असुरक्षित करार दिया था, लेकिन 2014 से ही इस पर भारी वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दिया गया. ब्रिज को तोड़ने के वक्त रेलवे ने 27 घंटों के मेगा ब्लॉक का एलान कर दिया है, जिसका असर लोकल व अन्य ट्रेनों के लाखों यात्रियों पर पड़ेगा. मुंबई लोकल का यह मेगा ब्लॉक मेनलाइन पर 17 घंटे, हार्बर लाइन पर 21 घंटे और मेल एक्सप्रेस कोचिंग डिपो की यार्ड लाइन पर 27 घंटे का होगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link