World’s Oldest Heart: क्या सच में दुनिया का सबसे पुराना दिल मिल गया?
मो0 अल्ताफ अली Tue, 20 Sep 2022-4:31 pm,
World’s Oldest Heart Discovered In Fish: इस दुनिया का सबसे पुराना दिल किसका है और इस दिल की खोज किसने की है? अगर नहीं तो चलिए आज मैं आपको बताता हूं कि इस दुनिया का सबसे पुराना दिल किसका है. ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एक दिल ढुंढ निकाला है. जिसे वह इस दुनिया का सबसे पुराना दिल मान रहे हैं. यह दिल एक मछली का है. जिसका नाम गोगो बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह दिल आज से करीब 380 मिलियन वर्ष यानि 38 करोड़ साल पुराना है. गोगो मछली अब इस दुनिया से पूरी तरह खत्म हो गई है. लेकिन खोजे गए दिल को इस मछली का बताया जा रहा है जिसे काफी सुरक्षित तरीके से रखा गया है. द जर्नल साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक इस दिल को ढुंढने में पर्थ के कर्टिन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर केट ट्रिंजस्टिक का काफी अहम रोल है. प्रोफेसर केट ने बताया कि यह उनके जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि हमने दुनिया का सबसे पुराना दिल खोज निकाला है.