Video: गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की इस हरकत ने जीत लिया पूरे देश का दिल!
World Athletics Championship 2023: बुडापेस्ट में हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक बार फिर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. वह इस चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 88.17 मीटर के थ्रो के साथ ही नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया. इस कामयाबी के लिए उन्हें देश की तमाम जनता मुबारकबाद दे रही है. गोल्ड मेडल जीतने की खुशी भी नीरज चोपड़ा के चेहरे पर साफ दिख रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पोडियम पर उछल रहे हैं.