Video: डॉ ललित ने बताया कैसे हमने भारत को किया पोलियो मुक्त, अब दुनिया की बारी?
Oct 10, 2023, 17:07 PM IST
World Mental Health Day: Rotary Representative डॉ ललित ने बताया कि मेंटल हेल्थ में Rotary कल्ब का क्या रोल है. उन्होंने कहा 1989 में जब रोटरी ने इस बात को सबके सामने रखा कि हम पोलियो को दुनिया से खत्म करेंगे. उस वक्त बहुत से लोगों को हंसी आई कि पोलियो जैसी बिमारी को पूरी दुनिया से कैसे खत्म किया जा सकता है. लेकिन हमने संकल्प लिया था हमें ये करना है, और साल 2012 में हमने भारत से पोलियो को पूरी तरह से खत्म कर दिया. और अब धीरे-धीरे पूरे विश्व से हम पोलियो को खत्म करने के काम में लगे हैं.