World Mental Health Day: अपनों की मौत के बाद लोग क्यों चले जाते हैं डिप्रेशन में, जानें इसकी असली वजह?
Oct 13, 2023, 08:51 AM IST
World Mental Health Day 2023: किसी अपने को खोना किसी भी शख्स के लिए बड़े झटके की तरह है. हम इसे जल्दबाजी में ठीक नहीं कर सकते, और ऐसा करना भी नहीं चाहिए, ना ही इसको दबाना चाहिए. इसके कुछ स्टेजेज होते हैं. जानें वीडियो में सारी बातें