सिगरेट पीने से क्या हाल होता है आपके फेफड़े का, वीडियो देख शायद आप भी छोड़ दें पीना!
World No Tobacco Day: आज World No Tobacco Day है. आज के दिन लोगों को तंबाकू और सिगरेट से होने वाले नुकसान से जागरूक कराया जाता है. लोगों को सिगरेट से होने वाले नुकसान को बताने के लिए सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर ने वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में दो फेफड़ों को दिखाया गया है, एक स्वस्थ इंसान का फेफड़ा है, और दूसरे ज्यादा सिगरेट पीने वाले शख्स का. दोनों फेफड़ों में से काला वाला ठीक से पंप नहीं कर रहा है. इसलिए लोगों को सिगरेट और गुटका से दूर रहने की अपील की जाती है.