Cancer patients: किसकी याद में मनाया जाता है 22 सितंबर को World Rose Day?
Sep 23, 2022, 16:16 PM IST
World Rose Day 2022: जब भी हम Rose Day के बारे में सुनते हैं तो हमारे दिमाग में Valentine's Week में पड़ने वाले Rose Day का ख्याल आता है पर जरा ठहरये जनाब दुनिया में एक और दिन है जब हम World Rose Day मनाते हैं. पर इस Rose Day का मकसद प्रेमी और प्रेमिका के बीच वाले प्यार को दिखाना नहीं, बल्कि कैंसर से जूझ रहे लोगों के लिए प्यार दिखाना है. लेकिन सवाल यह है कि आखिर 22 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है World Rose Day जाने इस वीडियो में....