Video: लखीसराय में दंगल प्रतियोगिता में पटखानी खाते ही पहलवान की मौत, जांच में जुटी पुलिस!

Jan 27, 2023, 12:35 PM IST

लखीसराय/राज किशोर मधुकर: लखीसराय जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पटखनी खाते ही एक पहलवान की मौत हो गई, मृतक पहलवान पटना जिले के मोकामा के शिवनार गांव के त्रिपुरारी कुमार उर्फ शिवम कुमार का था. बताया जाता है, कि अवगिल रामपुर पंचायत के ग्राम कचहरी कार्यालय के प्रांगण में हर साल की तरह इस साल भी बसंत पंचमी के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. हुसैना गांव के मनसुख यादव के पुत्र पवन यादव से शिवम कुमार की भिड़ंत हुई थी. इस दौरान पवन यादव से शिवम पटखनी खा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई और आयोजक वहां से भाग खड़े हुए, सूचना पर मेदनी चौकी पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आयोजक और रेफरी की खोज में जूटी है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link