BreakingNews: कुश्ती संघ की आज होने वाली AGM रद्द, अयोध्या में होने वाली थी फ़ेडरेशन की सालाना मीटिंग
Jan 22, 2023, 11:21 AM IST
Wrestling Association: कुश्ती संघ की आज होने वाली AGM रद्द कर दी गई है, आज अयोद्धा में शुरू होने वाली थी फे़डरेशन की सालाना मीटिंग, बृजभूषण पर 4 हफ़्ते तक मीडिया से बात करने पर रोक लगा दिया गया है, वजारते खेल ने WFI के एडिशनल सेक्रेट्री को भी सस्पेंड कर दिया गया है, देखें पूरी रिपोर्ट