PT Usha: पहलवानों के विरोध को अनुशासनहीन बताया था पीटी उषा ने, जंतर-मंतर पहुंची तो झेलना पड़ा पहलवानों का विरोध!
May 03, 2023, 20:00 PM IST
PT Usha In Jantar Mantar: पिछले 10 दिनों से जारी भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन में लगातार नेताओं का आना जाना लगा हुआ है. इसी बीच भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा भी आज जंतर-मंतर पहुंची लेकिन वहां उनका काफी विरोध हुआ, दरअसल पीटी उषा ने कुछ दिन पहले पहलवानों के प्रदर्शन को अनुशासनहीन बताया था जिससे सभी पहलवान नाराज नजर आ रहे थे, और आज जैसे ही पीटी उषा जंतर मंतर पहुंची तो तमाम पहलवानों ने उनका विरोध किया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो