शी जिनपिंग ने बीच सभा से पूर्व राष्ट्रपति को बेइज्जत कर बाहर निकाला!
Oct 22, 2022, 17:41 PM IST
पूरी दुनिया में अपनी क्रूर और तानाशाही के लिए मशहूर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का एक बार फिर क्रूर रूप देखने को मिला है. दरअसल मामला था कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) की 20वीं पोलित ब्यूरो में जिनपिंग की ताजपोशी की, जहां से चीन के पूर्व राष्ट्रपति हूं जिंताओ को बेइज्जत कर के बाहर निकाल दिया. जिस वक्त हू जिंताओ को बेइज्जत कर के बाहर निकाला जा रहा था. उस समय शी जिनपिंग पूर्व राष्ट्रपति के बिल्कुल बगल में बैठे थे. लेकिन अधिकारियों ने उनके सामने से हू जिनताओ को उठाकर ले जाते हैं.. देखें वीडियो