Video: `Yeh Jawaani Hai Deewani` फेम कल्कि कोचलिन रेस्टोरेंट के बाहर हुईं स्पॉट, अपने लुक में बोल्ड और ब्यूटीफुल लगीं एक्ट्रेस
Jul 14, 2023, 12:21 PM IST
Kalki Koechlin Spotted: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं. उन्होंने ब्लैक एंड वाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है. उन्होंने वाइट शूज के साथ अपने ड्रेस को पेयर किया है. 2023 में रिलिज हुई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म से कल्कि फेमस हुई थी. देखें वीडियो