Yemen: जकात बांटने के दौरान यमन की राजधानी सनआ में मची भगदड़, 79 लोगों की हुई मौत, कई घायल!
Apr 20, 2023, 14:07 PM IST
Stampede in Yemen capital: यमन की राजधानी सनआ में कल एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां जकात बांटने के दौरान भगदड़ मच गया. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक इस भगदड़ में 79 लोगों की मौत हो गई, वहीं सैकड़ों लोग इसमें घायल हो गए. इस भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चे को भी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक कुछ अमीर लोगों ने गरीबों में जकात बांटने के लिए लोगों को बुलाया था, लेकिन जब पैसे बांटना शुरू हुआ तो अचानक भगदड़ मच गया और इतने लोगों की जान चली गई. देखें वीडियो