Yogi Playing Cricket: `क्रिकेट पिच पर योगी का शॉट`, वीडियो हो रहा है खूब वायरल
Oct 31, 2022, 19:31 PM IST
Yogi Adityanath Playing Cricket: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में योगी अदित्यनाथ क्रकिटे पिच पर बल्लेबाज़ी करते दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो सोमवार यानी 31 दिसबंर का है. दरअसल उत्तर प्रदेश के सीएम अदित्यनाथ सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग-टी20 कप टूर्नामेंट का उद्घाटन करने लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट भी खेला. बता दें देश के हेंडी कैप बच्चों का क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. ये टूर्नामेंट 8 दिन चलेगा और इसकी शुरूआत 7 नवंबर को लखनऊ के के डी बाबू क्रिकेट स्टेडियम से होगी. जानकारी के लिए बता दें इस टी20 कर के ब्रांड एंबेसडर दीपा मलिक, (पद्म श्री, खेल रत्न और अर्जुन अवार्डी), पैरालंपिक पदक विनर हैं.