रामचरितमानस को लेकर योगी हुए समाजवादी पार्टी पर आग बबूला, सदन में दिया बड़ा बयान!
Feb 26, 2023, 16:49 PM IST
Ramcharitmanas Row: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने रामचरितमानस पर केशव मौर्या के बयान का भी विरोध करते हुए कहा कि "तुलसीदास ने समाज को जोड़ने का काम किया. आज आपने पूरे समाज को क्यों अपमानित करने का काम किया था. चौपाईयों की सही प्रकार से व्याख्या होनी चाहिए. सपा का कार्यालय आज तुलसीदास जी के खिलाफ अभियान चला रहा है. तुलसीदास दास जी ने अवधी में रचना रची है. अवधी में कहते हैं, एतनी देर से का ताड़त अहा! ताड़त का मतलब किससे है, देखने से." सुने योगी अदित्यनाथ का पूरा बयान