आप भी देखने चाहते हैं भविष्य की टेक्नोलॉजी से लैस गाड़ियां, तो आ जाएं Auto Expo 2023 में!
Jan 11, 2023, 18:56 PM IST
Auto Expo 2023: उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा ( Greater Noida) में तीन सालों के इंतजार के बाद ऑटो एक्सपो (Auto Expo) की शुरुआत आज से हो गई. इस ऑटो एक्सपो में मारुति ने अपनी कार EVX को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही हजारों कंपनियां अपनी बेहतरीन गाड़ियां को इस Auto Expo 2023 में पेश करेंगे.. जानें पूरी जानकारी इस वीडियो में