Video: टीवी पर तो बहुत देखा होगा Tom&Jerry, आज आपको दिखाता हूं हकीकत में!
Feb 02, 2023, 08:14 AM IST
Cat and Rat Fight Video: Tom&Jerry हर बच्चे का पसंदीदा कार्टून है, बच्चों के साथ- साथ इसे बड़े लोग भी देखना पसंद करते हैं, लेकिन आज तक आपने टीवी पर ही Tom&Jerry देखा होगा, लेकिन आज मैं आपको असली का Tom&Jerry दिखाता हूं, जिसमें चूहा-बिल्ली वैसे ही लड़ रहे हैं जैसे टीवी पर वह दोनों लड़ते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, आप भी देखें असली का Tom&Jerry.